AAP, delhi, arvind kejriwal, MCD
दिल्ली : दिल्ली चुनाव आयोग ने 2 दिन पहले दिल्ली में सभी होर्डिंग, बैनर, नेम प्लेट आदि से 'आम' शब्द ढकने या हटवाने के आदेश दिया था. लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई न सिर्फ 'आम' बल्कि 'आदमी' और सीएम अरविंद केजरीवाल के फोटो तक ढक डाले.
दिल्ली के ऐसे ही एक आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक की तस्वीरों में देखेंगे तो पता चलेगा कैसे अधिकारियों ने चुनाव आयोग के हुक्म की तामील उसके आदेश से आगे बढ़कर कर डाली. दरअसल- बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आपत्ति जताई थी कि दिल्ली सरकार की योजना आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक से 'आम आदमी' शब्द हटाया जाए क्योंकि इससे आम आदमी पार्टी का प्रचार हो रहा है और दिल्ली में इस समय दिल्ली नगर निगम चुनाव के चलते 'आदर्श आचार संहिता' लागू है जिसका उल्लंघन हो रहा है.
इसलिये इन सभी से 'आम आदमी' को ठीक उसी तरह हटाया जाए जैसे 2012 में यूपी चुनाव में 'हाथी' ढंके गए थे क्योंकि वह बसपा का चुनाव चिन्ह था और 2017 में समाजवादी एम्बुलेंस सेवा से 'समाजवादी' शब्द हटाया गया क्योंकि इससे समाजवादी पार्टी का प्रचार होता था.
जिसके बाद दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को आदेश दिया था कि दिल्ली में जितने भी होर्डिंग, डिस्प्ले, बैनर आदि पर 'आम' शब्द लिखा है उसको हटाएं या कवर करें.