
लखनऊ: छोटे परदे के महान हास्य कलाकार कपिल शर्मा और उनके दुसरे हाथ कहे जाने वाले साथी सुनील ग्रोवर के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में हुआ झगड़ा इन दिनों काफी चर्चा में है. खबरें तो यहां तक आई थीं कि 18 मार्च की उस 12 घंटों की मेलबर्न-दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को कॉलर से पकड़कर थप्पड़ मारे थे i असल में सारी घटनाएं क्या थीं और मामला यहां तक क्यों जा पहुंचा था, इसकी कोई जानकारी नहीं थी। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने फ्लाइट में मौजूद गवाहो का इंटरव्यू लिया।
गवाहो की मानें तो सफर के दौरान कपिल ने काफी शराब पी रखी थी और वो बिलकुल भी होश में नही थे। जब कैबिन क्रू मेंबर्स ने कपिल की टीम (सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, किकू शारदा और अन्य) को फूड सर्व किया तो वो सभी खाना खाने लगे । यह देख कपिल भड़क उठे और बोले- 'जब मैंने खाना शुरू नहीं किया तो तुम लोगों ने कैसे ले लिया खाना?' इसके बाद कपिल जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इससे को-स्टार्स इतना घबरा गए कि उन्होंने खाने की प्लेट क्रू मेंबर्स को लौटा दीं।
इसी दौरान सुनील ग्रोवर ने कपिल को समझाने और शांत करने की कोशिश की तो वो सुनील पर भड़क उठे। कपिल ने अपना जूता उतारा और सुनील ग्रोवर को मारा। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने सुनील का कॉलर पकड़ा और उन्हें कई थप्पड़ मार दिये। चश्मदीद ने बताया कि इस दौरान सुनील शांत ही रहे। कपिल और भी भड़क गए थे और लगातार गालियां दे रहे थे।
कपिल ने अपनी टीम से कहा, 'तुम लोगों को मैंने बनाया है। मैं सबका कैरियर खत्म कर दूंगा। तुम टीवी वाले क्या समझते हो, सबको निकाल दूंगा मैं। कपिल ने सुनील ग्रोवर को उनका शो छोड़कर जाने और फिर वापस आने की घटना को याद करते हुए ताना मारते हुए कहा, 'गया था ना तू तो, आया ना वापस मेरे ही पास'। क्रू कपिल को शांत कराने की कोशिशें कर रहा था. यहां तक कि उन्हें कपिल को सिक्योरिटी बुलाने की धमकी भी देनी पड़ी।
अब कपिल ने माफी मांगी है और उनका कहना है कि हममें हमेशा अच्छी बातों के लिए झगड़े होते ही रहते हैं। लेकिन लगता है कपिल इस बार हद से बाहर चले गए हैं, क्योंकि सुनील ने जिस तरह इस मामले पर कपिल को सुनाया है, लगता नहीं कि वो वापस आएंगे। कुछ लोगो की माने तो सुनील के वापस न आने पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक सुनील की जगह ले सकते हैं।