shabd-logo

मेरे पीछे कौन है 

4 अप्रैल 2022

83 बार देखा गया 83

जितनी बार भी पीछे मुड़ कर देखना चाहा उतनी ही बार मुझे कोई नजर नहीं आया

मुझे तो ऐसा ही लग रहा था कि यहां पर कोई भूत है जो दिखाई नहीं दे रहा है

लेकिन वह लगातार चल रहा है किसी भी वस्तु का एहसास तब होता है

जब उसकी आवाज आती है या हमें वह दिखाई देती है

लेकिन इसकी तो सिर्फ आवाज ही सुनाई दे रही थी

रात का समय हो चुका था और जल्दी जल्दी घर की ओर जाना था

शायद यही ठीक रहेगा

क्योंकि पता नहीं रात के समय में कौन मेरे पीछे चल रहा जो

काफी देर चलने के बाद जब घर आ गया तो घर के अंदर जाने के बाद मुझे वह कदमों की आवाज बिल्कुल भी सुनाई नहीं दे रही थी लेकिन आज मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि शायद कोई तो है जो मेरे पीछे चल रहा था अगले दिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ शायद पिछले दिन की बातों से ऐसा लग रहा था कि वह उस दिन मेरे साथ चल रहा और

लेकिन उसके बाद मैंने उसकी आवाज कभी सुनी नहीं थी कुछ बातें भूतों की ऐसी होती हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं होती है लेकिन जब आपके सामने ऐसी समस्या खड़ी हो जाती है, article-imageतो आपको सोचना पड़ता है कि कहीं कोई भूत मेरे पीछे तो नहीं है

Archita Srivastava की अन्य किताबें

2
रचनाएँ
मेरे पीछे कौन हैं?
0.0
उस दिन घर आते हुए ऐसा लग रहा था कि कोई साथ में चल रहा है लेकिन उसकी आवाज ही मुझे सुनाई दे रही थी कौन चल रहा है यह बात मुझे बिल्कुल भी मालूम नहीं थी मेरे कदमों की आवाज के साथ साथ उसकी कदमों की आवाज भी धीरे-धीरे बढ़ रही थी ऐसा लग रहा था कि कोई भूत मेरे पीछे चल रहा है क्योंकि वह नजर नहीं आ रहा था मगर उसकी आवाज मुझे साफ-साफ सुनाई दे रही थी

किताब पढ़िए