आजकल के हालातो में मीडिया की भरमार है ।
गलत और भ्रामक समाचार फैलाना समाज में अंधकार है।
इससे समाज में सांप्रदायिकता और तनाव बढ़ता है ।
जो पूरी मानवता के लिए खतरा है ।
कोई भी न्यूज सही दिखाओ ।
समाज में फैले अंधकार को मिटाओ ।
वरना समाज में धीमा जहर फैलाएगा ।
आपसी लड़ाई ,फुट , रंजिश में हमारा समाज बिखरता चला जायेगा ।
मीडिया समाज का आईना है जो हर परिस्थिति को बताता है ।
लोगो में जन जागरूकता फैलाता है । मीडिया को सत्य निष्पक्ष रहना जरूरी है ।
पर टीआरपी भी उनकी मजबूरी है । टीआरपी पर मत जाओ । जो भी खबर दिखाते हो सत्य ही दिखाओ ।
पवन कुमार शर्मा