जैसा की आप सभी जानते है की किसी भी सरकार को बनाने के लिये चुनाव की एक प्रक्रिया होती है जिसमें की सभी आम जनता अपने मत के अनुसार अपने पसंदीदा व्यक्ति को ही सरकार में बैठात है किंतु आय दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार सरकार की तो लापरवाही को तो आइना दिखा ही रहे है बल्कि उन नेताओं को भी ये जान लेना चाहिये की वोट से पहले जो बड़े बड़े वादे करते थे की हम ये करेंगे और सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम करेंगे राजनीती के हालात आज ऐसे हो गये है की "जनता का पैसा जनता का ही मत और जनता ही लाचार व शोषण का शिकार हो रही है ये बहुत बड़ी लापरवाही है कानून व पुलिस की चाहे सरकार किसी की भी हो और कहीं भी क्यों ना हो जब तक अरेबियन देश जैसे कठोर कानून भारत में नही बनते सबके लिये तब तक सियासत की राजनीति चलती रहेगी और जनता को इन सरकार व राजनीतीयों पर सिकी सत्ता की रोटियां ही चबानी पड़ेगी |