दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता पार्टी के कुछ खास लोगो की आंखों में खटक रही है. इसके संकेत हाल ही में तब मिले जब योगी की दिल्ली में चुनावी सभाओं को अचानक रद्द कर दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ को 19 और 20 अप्रैल को दिल्ली के MCD चुनाव में ताबरतोड़ सभायें करनी थी उनके रोड़शो की भी बेसब्री से तैयारियां की जा रही थी. MCD चुनाव के कई बीजेपी उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ के आगमन का सरगर्मी से इंतजार कर रहे थे.
सूत्रों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली में जहां उत्तरप्रदेश की पृष्ठभूमि से कई बहुसंख्यक वोटर है वहां योगी के आने का ऐलान भी हो गया था. योगी के साथ बीजेपी के कुछ और सीएम को भी दिल्ली में सभायें करनी थी. तभी अचानक पार्टी ने एक बड़ा फैसला लेकर योगी सहित बाहर के मेहमानों के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये.
अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडड के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने सफाई दी की योगी आदित्यनाथ की अति व्यस्तता के चलते ये कार्यक्रम रद्द किये गये. लेकिन भीतर के सूत्र बताते है कि यूपी के साथ-साथ योगी यूपी के बाहर भी लोकप्रीय होते जा रहे है. ये बात पार्टी के कुछ खास लोगो को रास नही आ रही मीडिया में जिस तरह से योगी ने अपनी जगह बनाई है. उससे पार्टी के कुछ बड़े नेता बेचैन दिखाई दे रहे है.