आखिर गरीब कौन
23 नवम्बर 2022
किसी भी पुस्तक को क्यों लिखा जाता है और क्यों पड़ा जाता है? अक्सर यह सवाल मेरे जहन में उठ जाया करता है। और अपने मन को शांत करने के लिए में उसे कुछ इस तरह समझा दिया करती हूं की एक पुस्तक इसलिए लिखी जाती है ताकि वो अपने जीवन में सीखे ज्ञान ,आनंद और सीख को एक याद के रूप में संग्रहित कर रख सके तथा भावी पीढ़ी को एक ऐसा तोहफा दे सके जो उनके जीवन में काम आ सके। में साक्षी शर्मा ऐसे ही विचारो को सार रूप में अपनी पुस्तक" लघु कथाएं " में व्यक्त करते हुए मेरे जीवन में घटित तथा समाज में घटित वे घटनाएं जिनका में जानें अनजाने में पात्र बनी को लेकर प्रस्तुत हुई हू। मेरी पुस्तक में मेने उन घटनाओं को लिखित रूप दिया है जो समाज में व्याप्त छोटी सोच , ऊंच नीच, दुर्व्यवहार से रूबरू करवाएगी। में आप सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करती हूं। धन्यवाद युवा लेखिका साक्षी शर्मा