नई दिल्ली : देश के तीन बड़ी टेलिकॉम कंपनियों आईडिया, वोडाफोन, भारती एयरटेल और मुकेश अम्बानी के रिलायंस जिओ के बीच खड़ा हुए विवाद पीएमओ तक पहंच गया है। इन टेलिकॉम कंपनियों का कहना है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है। टेलीकॉम कंपनियों की संस्था 'सेलुलर ऑपरेटर एसोशियन ऑफ़ इंडिया' का कहना है कि ट्राई ने हालही में जो कंसल्टिंग पेपर निकाला है वह मौजूदा टेलिकॉम कंपनियों के खिलाफ है। एसोशियेशन का कहना है कि ट्राई के कुछ फैसलों में पक्षपातपूर्ण रवैया भी दिखता है।
इसी बात को लेकर इन तीन बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्र से मुलाकात का वक़्त माँगा था लेकिन पीएमओ ने यह कहकर इन टेलिकॉम कंपनियों से मिलने से इंकार कर दिया कि TRAI एक स्वायत्त संस्था है इसलिए वह इस मामले में कोई दखल नहीं दे सकते।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो 'सेलुलर ऑपरेटर एसोशियन ऑफ़ इंडिया' का सदस्य है लेकिन वह एसिशिएशन की राय से असहमत है। आईडिया, वोडफोन और एयरटेल का कहना है कि रिलायंस लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर रही है। उनका कहना है कि रिलायंस ट्रायल के नाम पर लोगों को पूरी 4G इन्टरनेट सर्विस दे रहा है।