shabd-logo

प्यार की परीक्षा

27 जुलाई 2023

19 बार देखा गया 19
मेरे प्यार को तुने पैरों तले रौंद दिया
पर तेरे पग धुरी को भी मैं प्रसाद के तरह स्वीकार किया
किस तरह लोगे मेरे प्यार की परीक्षा
भूखे रखकर, अग्नि में जलाकर या जहर पीलाकर
चाहे जिस तरह ले लो मेरे प्यार की परीक्षा
पर तुम्हें चाहा है तुम्हें ही चाहेंगे
तड़पाओगे तो तड़पते रहेंगे 
रुलाओगे तो रोते रहेंगे 
भूखे रखोगे तो भूखे ही रहेंगे 
पर तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे 
क्योंकि किया हूँ मैं तुमसे प्यार 
किया हूँ मैं तुमसे प्यार 

- महेश कुमार वर्मा

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

आपने बहुत ही मन से लिखा है बहुत सुंदर 👌👍🙏

7 अगस्त 2023

3
रचनाएँ
सच्चा प्रेम
0.0
महेश कुमार वर्मा द्वारा सच्चा प्रेम पर लिखे गए कविताओं का संकलन। इन कविताओं में प्रेमी के दिल से निकलने वाली आवाज को दर्शाया गया है। तो सच्चे प्रेम में प्रेमी के दिल से निकलने वाले आवाज का आनंद लें और अपनी प्रतिक्रिया भी अवश्य दें।
1

प्यार की परीक्षा

27 जुलाई 2023
5
1
1

मेरे प्यार को तुने पैरों तले रौंद दियापर तेरे पग धुरी को भी मैं प्रसाद के तरह स्वीकार कियाकिस तरह लोगे मेरे प्यार की परीक्षाभूखे रखकर, अग्नि में जलाकर या जहर पीलाकरचाहे जिस तरह ले लो मेरे प्यार की परी

2

मेरा कष्ट बढ़ाकर क्यों होते हो आनंद

27 जुलाई 2023
1
1
1

मेरा कष्ट बढ़ाकर तुमको आता है आनंद मुझे छटपटाता देखकर तेरा पुलकित होता मन दिल तड़पाकर क्या चाहते हो दिल दुखाकर क्या चाहते हो मुझको रुलाकर क्या चाहते हो क्या चाहते हो&nbsp

3

प्रेम है बहुत महान

13 नवम्बर 2023
0
0
0

प्रेम है बहुत महान ये है मानवता की पहचान प्रेम ही है जो दुश्मन को दोस्त बनाते हैं प्रेम ही है जो पशुओं को भी मित्र बनाते हैं प्रेम ही है जो सबों को आपस में बांधे रखता है प्रेम ही है जो सबों को बि

---

किताब पढ़िए