लखनऊः चुनावी मौसम के बीच यूपी में हो रही भर्तियों में बोली लग रही है। दो से तीन लाख रुपये में पद बेचे जा रहे हैं। आरक्षण को भी दरकिनार कर दिया जा रहा है। यूपी के चंदौली जिले में सीएमओ कार्यालय की ओर से एएनएम पद के लिए हुई भर्ती में धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से हुई है। वहीं अभ्यर्थी ने सीएमओ से आरटीआई के तहत जवाब भी मांगा है।
एससी कंडीडेट को पहले सफल घोषित किया फिर कर दिया फेल
मऊ जिले के निजामुद्दीनपुरा निवासी मधुबाला ने सीएमओ चंदौली कार्यालय में एएनएम पद के लिए आवेदन किया था। मधुबाला के मुताबिक अनुसूचित वर्ग में वह इकलौती कंडीडेट थी। जब 24 दिसंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया तो उसे सफल घोषित किया गया। मगर, बाद में सीएमओ कार्यालय ने एक और सूची जारी की। जिसमें उसका नाम काटकर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी का नाम कर दिया गया। मधुबाला के भाई दुर्गेश का आरोप है कि सीएमओ कार्यालय ने दो से तीन लाख रुपये अभ्यर्थियों से लेकर दो दर्जन पदों की वैकेंसी को नीलाम कर दिया। जिस पर अभ्यर्थी ने आरटीआई से सीएमओ कार्यालय से जवाब मांगा है। कहा है कि इंटरव्यू के दिन कुल कितने एससी कंडीडेट उपस्थित हुए थे। यदि किसी अभ्यर्थी को फेल किया गया है तो कारण सहित उसकी सूची उपलब्ध कराएं।