
नई दिल्ली : रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय के इंटीमेट्स सीन्स को लेकर पहले से ही सुर्खियां बटोर चुकी करण जौहर की आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का ट्रैलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान अहम भूमिका में हैं। सोशल साइट्स पर अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। डेढ़ मिनट के इस टैलर ने यू—टूब से लेकर ट्टिवटर तक धूम मचा रखी है।
'कुछ—कुछ होता है' फिल्म के निर्माता करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म दीवाली के मौके पर 30 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर अयान, अनुष्का शर्मा अलीजा और ऐश्वर्या राय सबा तालीयार खान का किरदार निभाएंगी।
फिल्म में ऐश मुख्य भूमिका में हैं। रणबीर और अनुष्का शर्मा इससे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में एक साथ स्किन शेयर कर चुके हैं। वहीं पूर्व मिस वल्र्ड ऐश्वर्या राय 'सरबजीत' फिल्म में जाबांज बहन का किरदार निभाने के बाद अब दर्शकों को रोमांटिक सीन्स करती हुई दिखेंगी।
किंग खान जो करण की अधिकतर फिल्मों का हिस्सा होते हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इसमें ऐश के पति का रोल निभाएंगे, जो फिल्म में मर जाता है।