सत्यपाल सिंह का जन्म 5 जुलाई 1973 को हुआ था। इनके पिता का नाम टेकचंद्र सिंह और माता का नाम रामप्यारी है। सिंह ने एम.कॉम, एलएल.बी, हिन्दू कालेज और के.जी.के कालेज, मुरादाबाद से शिक्षा ग्रहण की।सिंह भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश के संभल से सांसद हैं। नाम सत्यपाल सिंह लोकसभा क्षेत्र संभल (उत्तर प्रदेश) पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी ( भा.ज.पा.) पिता का नाम श्री टेकचंद्र सिंह माता का नाम श्रीमती रामप्यारी जन्म की तारीख 05/07/1973 उच्चतम शिक्षा स्नातकोत्तर शिक्षात्मक योग्यता एम.कॉम, एलएल.बी, हिन्दू कालेज और के.जी.के कालेज, मुरादाबाद से शिक्षा ग्रहण की। व्यवसाय कृषक स्थाई पता मोहल्ला-बुध बाजार, मकान सं. 289, ग्राम व डाकघर - पकबड़ा, जिला - मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश वर्तमान पता डी-1-/35, रवीन्द्र नगर नर्इ दिल्ली-110003 ईमेल satyapalsingh.mp@sansad.nic.in spsinghsainimbd@gmail.com दूरभाष (0591) 2360448, 09412240151, 09568639837 (M) सत्यपाल सिंह का संक्षिप्त परिचय