सोनाक्षी सिन्हा को इस वर्ष काफी अच्छी रिलीज आने वाली है। दो बड़ी है ‘ खानदानी शफाखाना ‘ और ‘ मिशन मंगल ‘।

हालांकि दोनों फिल्में अलग विशेष विषय पर है लेकिन दोनों अपने तरीके से विशेष है। जहा खानदानी शफाखाना सेक्स की तबू पर है और मिशन मंगल आईएसआरओ की मार्स पर सफल मिशन पर है। दोनों भी अगस्त महीने में रिलीज होने वाली है।’ खानदानी शफाखाना ‘ 2 अगस्त को रिलीज होगी ‘ जबरिया जोड़ी ‘ के साथ और ‘ मिशन मंगल ‘ 15 अगस्त को रिलीज होगी।

बात तो करो खानदानी शफाखाना की प्रोमो लॉन्च पर जब सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि उन्होंने ये मूवी क्यों की तब उन्होंने कहा,

” सच कहूं तो, मैंने पहल पारिवारिक फिल्मों में काम किया है। जब वे शुरू में इस फिल्म को मेरे पास लाए, तो मुझे थोड़ी हैरानी हुई कि क्यों मुझे, जबकि मैं पारिवारिक फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हूं .. लेकिन जब मैंने पटकथा सुनी, तो मुझे यह पसंद आया, भले ही यह ‘हेट’ है, मुझे ये करना है क्योंकि ये स्क्रिप्ट काफी अच्छा है।”

हमे उम्मीद है कि सोनाक्षी का प्रयास काम करे और उनकी दोनों फिल्में सफल हो जाए।