स्टार प्लस का सबसे लंबे समय से चलने वाला प्रसिद्ध शो ये रिश्ता क्या कहलाता है डायरेक्टर कट द्वारा प्रोड्यूस में कहानी अभी कायरव की बीमारी पर केंद्रित है।
जहा कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) लीप के बाद पहली बार एक दूसरे से मिलने वाले है, शो के दर्शक काफी इंतज़ार कर रहे है इस पल का जब कार्तिक और नायरा का पुनर्मिलन देखा जाएगा।
ये काफी सारे अवसर लाएगा जहा कार्तिक और नायरा आमने सामने आएंगे।
उन में से ही एक हादसा होगा जहा नायरा उर्फ टीना अस्पताल के एक गैस रूम में गलती से बंद हो जाएगी।
कार्तिक जो वहां होंगे उन्हें पता चलेगा की कायरव की माँ की जान खतरे में है। और फिर ये पता चलने की बाद वो उस बंद गैस रूम के दरवाजे को खोलने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे जिससे वो कायरव की माँ को बचा पाए।
कार्तिक को यहां ये नहीं पता होगा की कायरव की माँ नायरा ही है।
आपको क्या लगता है अब क्या होगा? क्या कार्तिक दरवाजा खोल कर नायरा को बचा पाएंगे?
हमने ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर के सभी एक्टर्स से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया।
टीवी और डिजिटल दुनिया की अधिक अपडेट के लिए आई डब्लू एम बज्ज.कॉम से जुड़े रहे।