स्टार प्लस का प्रसिद्ध शो ये है मोहब्बतें बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस में काफी ड्रामा नजर आ रहा है जहा रमन भल्ला (चैतन्य चौधरी) अपने नए चेहरे के साथ घर आए है।
जहा भल्ला परिवार रमन को और उनके बदले व्यवहार को स्वीकार कर लेता है, लेकिन करण (रेयांश वीर चढ़ा) इस बात से पूरे तरह संतुष्ट नहीं है कि यह रमन है।
करण इशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) से बातचीत करेंगे जहा वो इशी मा को यह बोलने कि कोशिश करेंगे की वो सोचते है घर में जो व्यक्ति है वो रमन नहीं है। वो इशिता से यह पूछेंगे की क्या उन्होंने इस पर विश्वास करने से पहले अच्छे से पूछताछ की थी।
इशिता शुरुआत में करण को सबकुछ अच्छे से समझाने कि कोशिश करेंगी, लेकिन फिर वह गुस्सा हो जाती जब करण ये मानने के लिए तैयार नहीं होता कि यह रमन ही है।
सूत्रों के अनुसार,”करण उसे बताएगा कि किसी व्यक्ति के चेहरे के स्ट्रक्चर में इतना बड़ा बदलाव नहीं हो सकता है और वह इस पर विश्वास नहीं कर सकता है। इससे इशिता नाराज हो जाएगी और उनके बीच बहस होगी।”
इशिता और करण के बीच ये गलतफहमी कैसे सुलझ पाएगी?
हमने ये है मोहब्बतें के एक्टर्स से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया।
अधिक अपडेट के लिए आई डब्लू एम बज्ज.कॉम से जुड़े रहे।