वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबलडन में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई जब पुरुष युगल वर्ग के मुकाबले में उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास को मैच के बीच में टॉयलेट ब्रेक न मिलने पर उन्होंने कोर्ट पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुरुष युगल के तीसरे दौर में पाब्लो और उनके जोड़ीदार स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स का मुकाबला जॉनी मारे और आदिल शमसादीन के खिलाफ था जो 5 सैटों तक खींच गया जिसके बाद उरुग्वे के खिलाड़ी ने टॉयलेट जाने के लिए अपायर ऑरिलिया टोर्टे से ब्रेक की मांग की लेकिन अपायर ने इस मांग को ठुकरा दिया। इस मैच में 15वीं सीड जोड़ी पाब्लो-मार्सेल 6-3, 4-6, 6-4, 3-6, 14-12 से मुकाबला हारकर बाहर हो गई।