निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए लंधौरा में प्रवेश करने की कोशिश करने के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पार्टी के चार विधायकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. रुड़की के लंधौरा में हाल ही में दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुए संघर्ष के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू है.
पार्टी विधायकों यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, चंद्र शेखर और प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हरिद्वार के सांसद निशंक पुलिस और खुफिया अधिकारियों की नजर से बचते हुए सराय और पीतपुरा गावों से होते हुए लंधौरा के नजदीक रनसुरा पहुंचने में कामयाब हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें लंधौरा में प्रवेश नहीं करने दिया.
एसपी (ग्रामीण) प्रमेंद्र डोभाल और एसपी (शहर) नवनीत सिंह भुल्लर ने रनसुरा में निशंक के काफिले को रोक दिया और उन्हें सीधे पुलिस लाइन लेकर गए, जहां निजी जमानती मुचलका जमा करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. निशंक ने पुलिस को घटनास्थल तक जाने के लिए कई घंटे छकाया और एसएसपी को फोन कर धमकी भी दी.