*'अंधेरे को हटाने में समय बबा॔द मत करिए बल्कि दीये को जलाने में समय लगाइए।*"
*"दूसरो को नीचा दिखाने में नही, खुद को ऊँचा उठाने में समय लगाइए।*"
*"सच्चे लोगो दर भी, उतना विश्वास रखिये, जितना दवाईयो पर रखते हैं, बेशक थोड़े कड़वे होगे पर आपके लिए फायदेमंद ही होगे..!!*"
*"मन मे उतरना और मन से उतरना सिफ॔ आपके व्यवहार पर निभ॔र करता है*"
*'बहुत गिनाते रहे तुम औरौ के गुण दोष अपने अन्दर झांक लो हौश उड़ जायेगें*"
*"भक्ति और भरोसा भगवान पर इतना करो कि संकट आप पर हो और संकट दूर करने की चिंता भगवान को हो*"