यह एक ऐसे दोस्तों के समूह की कहानी हैं जिसमें सभी अपने भाई, बहन से दूर हैं और दुखी हैं ! किसी की दुरी जीवन मरण की हैं ,किसी की मन मुटाव की, किसी की जमीनी दुरी हैं ! वह सब बहुत उदास होते हैं , और अचानक कुछ ऐसा होता हैं की सब खुश हो जातें हैं ! क्या आप भी ऐसे ही किसी भाई बहन में से हैं तो यह पुस्तक पड़ें ! हो सकता हैं वह मिरेकल आप के साथ भी हो जाएं ! आप अपने भाई से तो मिल पाएंगे या नहीं पता नहीं लेकिन जो इन लोगो को महसूस हुवा वह जरूर आप महसूस कर पाएंगे ! अंत में सब खुश थे !
53 फ़ॉलोअर्स
21 किताबें