अब जो माइल हैन गीत जीतेन्द्र, आशा पारेख, मदन पुरी और हेलेन अभिनीत नासीर हुसैन की फिल्म कारवां से संबंधित है। अब जो माइल हैन टू गीतों को मजरुह सुल्तानपुरी द्वारा लिखा गया है, जबकि यह ट्रैक आशा भोसले द्वारा गाया जाता है।
कारवां (Caravan )
अब जो मिले हैं तो की लिरिक्स (Lyrics Of Ab Jo Mile Hain To )
है.. हे हे हे हे हे... ता रा रा.. ता रा
हाय रे.. हाय रे.. हाय रे.. हाय रे.. हाय रे.. हाय रे..
अब जो मिले हैं तो बाँहों को बाँहों में रहने दे साजना सच्चे के झूठे हैं होठों को होठों से कहने दे साजना न.. न..
अब जो मिले हैं तो बाँहों को बाँहों में रहने दे साजना सच्चे के झूठे हैं होठों को होठों से कहने दे साजना न.. न.. अब जो मिले हैं तो हाय रे.. हाय रे.. हाय रे.. स
यूँ ही नशा चढ़ता रहे के तेरा प्यार बढ़ता रहे यह झूमता साया तेरा तन पे मेरे पडता रहे तू आ गया जो होश में क्या होगा फिर यह भूल जा क्या होगा फिर यह भूल जा हा..
अब जो मिले हैं तो बाँहों को बाँहों में रहने दे साजना सच्चे के झूठे हैं होठों को होठों से कहने दे साजना न.. न.. अब जो मिले हैं तो हाय रे.. हाय रे.. हाय रे.. स
तू है हवा
अब जो मिले हैं तो तो मुझको निगाहों में रहने दे साजना सच्चे के झूठे हैं नैनों को नैनों से कहने दे साजना न.. न..
अब जो मिले हैं तो तो मुझको निगाहों में रहने दे साजना