फिल्म हिलाल - 1 9 58 से लिआ मिल्के हुसैन वालॉन ने गीत लू मिल्के हुस वालॉन ने लूट को हमीन टू लूट के साथ पढ़ें और गाएं, जिसे इस्माइल आजाद क्ववाल द्वारा गाया जाता है। आप अल हिलाल से अन्य गाने और गीत भी प्राप्त कर सकते हैं।
अल हिलाल (Al Hilal )
नज़र में शोकियाँ और बचपना शरारत में अदायें देखके हम फँस गए मोहब्बत में हम अपनी जान से जायेंगे जिनकी उल्फत में यकीं है की न आएंगे वह ही मैय्यत में
हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने काले काले बालों ने
वहीँ वहीँ पे क़यामत हो वह जिधर जायें झुकी झुकी हुई नज़रों से काम कर जाएँ तड़पता छोड़ दें रस्ते में और गुज़र जाएँ सितम तो यह है के दिल ले लें और मुकर जा
हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने काले काले बालों ने
वफ़ा के नाम पे मारा है बेवफ़ाओं ने के दाम भी हमको न लेने दिया जफ़ाओं ने खुदा भुला दिया इन हुस्न के खुदाओं ने मिटा के छोड़ दिया इश्क़ की खताओं ने उड़ाए होश कभी ज़ुल्फ़ की
हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने काले काले बालों ने
हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने काले काले बालों ने
हज़ारों लुट गए नज़रों के इक इशारे पर हज़ारों बह गए तूफ़ान बनके धारे पर न इनके वादों का कुछ ठीक है
हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने काले काले बालों ने
ज़माना इनको समझता है नैक और मासूम मगर यह कैसे हैं
हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने काले काले बालों ने
हुस्न वालों में मोहब्बत की कमी होती है चाहने वालों की तक़दीर बुरी होती है उनकी बातों में बनावट ही बनावट देखि शर्म आँखों में
हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने काले काले बालों ने