Suno Kaho Kaha Suna Lyrics of Aap Ki Kasam (1974) is penned by Anand Bakshi, it's composed by R D Burman and sung by Lata Mangeshkar and Kishore Kumar.
आप की कसम (Aap Ki Kasam )
सुनो.. कहो.. अरे कहा.. सुना.. कुछ हुआ क्या? हो.. अभी तो नहीं कुछ भी नहीं
अरे चली... हवा झुकी.. घटा कुछ हुआ क्या? हम्म.. अभी तो नहीं कुछ भी नहीं
तेरी क़सम यह दिलकश नज़ारे करते हैं इशारे
बस जो चले तो सुबह से लेकर रहूँ शाम तक मैं तेरे संग में गर हो सके तो मैं अपने दिलबर तेरा नाम लिख दूँ हर इक रंग में बातों में न उलझाओ अरे सुनो.. हाँ कह
अच्छा कभी फिर बात छेड़ेंगे मर्ज़ी नहीं है तुम्हारी अभी कुछ हो गया तो बड़ी होगी मुश्किल की छोटी उम्र है हमारी अभी मैं क्या करून बतला दो सुनो.. हाँ कहो कहा..
चली हवा झुकी घटा कुछ हुआ क्या?
ज़रा सा कुछ हुआ तो है क्ष (६)