Bheegi Bheegi Raaton Mein Lyrics from Ajnabi is sung by Lata Mangeshkar and Kishore Kumar and written by Anand Bakshi. Music of Bheegi Bheegi Raaton Mein is composed by R D Burman.
अजनबी (Ajnabi )
ऐसा लगता है तुम बनके बादल मेरे बदन को भिगो के मुझे छेड़ रहे हो
अम्बर खेले होली उई माँ भीगी मोरी चोली हमजोली
हो पानी के इस रेले में सावन के इस मेले में छत पे अकेले में कैसा लगता है
ऐसा लगता है तुम बनके घटा अपने साजन को भिगो के खेल खेल रही हो
ऐसा लगता है तुम बनके बादल मेरे बदन को भिगो के मुझे छेड़ रहे हो
बरखा से बचा लूं तुझे सीने से लगा लूं ा छुपा लूँ
दिल ने पुकारा देखो रुत का इशारा देखो उफ़ यह नज़ारा देखो कैसा लगता है बोलो
ऐसा लगता है कुछ हो जायेगा मस्त पवन के एह झोंके सैयां देख रहे हो
ऐसा लगता है तुम बनके बादल मेरे बदन को भिगो के मुझे छेड़ रहे हो