\\\ 'तेरी बिंदीया रे \\\' 1 9 73 की फिल्म अभिमन से सुंदर रोमांटिक गीत है। महान मोहम्मद रफी और लिविंग लीजेंड लता मंगेशकर ने इस गीत के लिए वास्तविक जीवन जोड़े अमिताभ बच्चन और जया भादुरी (अब जया बच्चन) को अपनी आवाज दी है। लेट एसडी बर्मन का संगीत उत्कृष्ट है और देर से मजरुह सुल्तानपुरी ने इस गीत को हमेशा पसंदीदा बनाने के लिए लिखा है।
अभिमान (Abhimaan )
तेरे माथे लगे है यूँ जैसे चंदा तारा जिया में चमके कभी कभी तो जैसे कोई अंगारा तेरे माथे लगे है यूँ सजन निन्दिया... सजन निन्दिया ले लेगी
मेरा गहना बालम तू तोसे सज्के डोलूँ भटकते हैं तेरे ही नैन मैं तो कुछ न बोलूं मेरा गहना बालम तू तो फिर यह क्या बोले है
तू आयी है सजनिया जब से मेरी बांके ठुमक ठुमक चले है जब तू मेरी नस नस खनके तू आयी है सजनिया सजन अब तो.. सजन अब तो छूटे न