Lyrics of Saare Shaher Mein Ek Haseen Hai from Alibaba Aur 40 Chor: This is a very well sung song by Lata Mangeshkar and Asha Bhosle with nicely composed music by R D Burman. Saare Shaher Mein Ek Haseen Hai Lyrics are beautifully penned by Anand Bakshi.
अलीबाबा और ४० चोर (Alibaba Aur 40 Chor )
सारे शहर में एक हसीं है सारे शहर में एक हसीं है और वह मैं हूँ कोई और नहीं है तू न उधर देख
प्यार करेगा मुझसे अगर तू याद करेगा सारी उम्र तू प्यार करेगा मुझसे अगर तू याद करेगा सारी उम्र तू फिर किसी का नाम न लेगा तू कभी मुझको यकीन है
सारे शहर में एक हसीं है सारे शहर में एक हसीं है और वह मैं हूँ कोई और नहीं है तू न उधर देख
सबकी निगाहें मुझपे झुकी हैं तेरी निगाहें किसपे रुकी हैं सबकी निगाहें मुझपे झुकी हैं तेरी निगाहें किसपे रुकी हैं देख ज़रा ऐसी अदा ऐसी नज़र और कहीं है
सारे शहर में एक हसीं है सारे शहर में एक हसीं है और वह मैं हूँ कोई और नहीं है तू न उधर देख
मेरे सनम के पास न आना तेरा सनम है मेरा दीवाना हो मेरे सनम के पास न आना तेरा सनम है मेरा दीवाना मैं हूँ कहाँ
सारे शहर में एक हसीं है सारे शहर में एक हसीं है और वह मैं हूँ कोई और नहीं है तू न उधर देख