फिल्म मैरी कॉम से अबी तेरी बारी है गीत मोहित चौहान द्वारा गाया जाता है, इसका संगीत शशी सुमन द्वारा रचित है और गीत प्रशांत इनगोले द्वारा लिखे गए हैं।
मैरी कॉम (Mary Kom )
अब तेरी बारी है (Ab Teri Baari Hai ) की लिरिक्स (Lyrics Of Ab Teri Baari Hai )
ए परिन्दे यूं अबके उडकर तू जा जला सूरज को जा के आसमान पे तू ए परिन्दे भर ऐसी उड़ानें तू हर नज़र यह तुझसे पूछे आग इतनी क्यूँ धुल उड़ा जाके मंज़िलों पे यूँ
राहों में जो भी आये वह बादल बनके मुश्किलों के उनको बता देना रे परे रहना रे जिन्दा दिलों से हो ओ हो अंदाज़ है तेरा बेफिक्र मौज तू के अब तेरी मुट्ठी में दुनिया सारी है
ए परिन्दे यूं अबके उडकर तू जा जला सूरज को जा के आसमान पे तू ए परिन्दे भर ऐसी उड़ानें तू हर नज़र यह तुझसे पूछे आग इतनी क्यूँ धुल उड़ा जाके मंज़िलों पे यूं