फिल्म देसी काटेई के अल्बेलिया गीत गीत श्रेया घोषाल द्वारा गाए जाते हैं। इस सुंदर गीत का संगीत कैलाश खेर बना है। सुनील शेट्टी, अखिल कपूर, जय भानुशली, तिआ बाजपेई और साशा आगा इस नाटक की फिल्मों की प्रमुख कलाकार हैं। आनंद कुमार ने आनंद कुमार प्रोडक्शंस के बैनर के तहत इसे बनाया और निर्देशित किया है। लेखन श्रेय आर्यन सक्सेना को जाता है। फिल्म 2 9 अगस्त, 2014 को रिलीज होगी।
देसी कट्टे (Desi Kattey )
अलबेलिया श्रेया घोषालकी लिरिक्स (Lyrics Of Albeliya )
श्रेया घोषाल बेगिंस अलबेलिया
कोई पर्दा
जब झिझकि जब काँपे होठों की जोड़ी तो मैंने हाँ मैंने जाना मैंने मैंने आ जाना
मैं तो आज़ादी में भी क़ैद हो गयी मेरे अलबेलिया तू खेलिया मैं तो आज़ादी में भी क़ैद हो गयी मेरे अलबेलिया तू खेलिया अलबेलिया वे तू खेलिया बदला है शीशा या मैं हो गे
मैं जो दुनिआ का चेहरा निहारूं उनको ही पाऊं पर वह जब भी मेरी ओर देखें चेहरा छुपाऊँ हाँ ख़्वाबों में हर मेरे ख़ुदा रंग भर रहे हैं उनका जूनून और मेरी जान
देखूं खुद को तो जैसे और है कोई मेरे अलबेलिया तू खेलिया देखूं खुद को तो जैसे और है कोई मेरे अलबेलिया तू खेलिया अलबेलिया वे तू खेलिया झूटी मैं झूटी ठहरि तू सह
अलबेलिया आ अलबेलिया आ तू खेलिया अलबेलिया तू खेलिया तू खेलिया..