रंग रशिया की फिल्म अनहद नाद गीत कैलाश खेर और अनवर खान द्वारा गाया जाता है, इसका संगीत संदेश शांडिलिया द्वारा रचित है और गीत मनोज मंटशीर द्वारा लिखे गए हैं।
रंग रसिया (Rang Rasiya )
अनहद नाद (Anhad Naad ) की लिरिक्स (Lyrics Of Anhad Naad )
अनहद नाद जगा दे
हर जगह मौजूद है पर तू नज़र आता नहीं ओहो तेरा भेद कोई कैसे पाटा नहीं तू कौन है बोल
ऐ जी अनहद नाद जगा दे सइयां अनहद नाद जगा दे जगा दे मेरे मन के चोर मैं ढूंढूं तुझे गली गली मैं ढूंढूं तुझे चरों ओअर ओ मेरे मन के चोर ा मेरे मन के च
ऐ जी अनहद नाद जगा दे सइयां अनहद नाद जगा दे जगा दे मेरे मन के चोर मैं ढूंढूं तुझे गली गली
जब ढोल बाजे और खेत सजे अंगड़ाई ले के सुबह जगे तू वहीँ कहीं था गल बहियाँ डारे फूल फूल तेरे साथ हंसे थे झूल झूल हैं बरगद नीचे तेरी धूनी छन छन
ऐ जी अनहद नाद जगा दे सइयां अनहद नाद जगा दे जगा दे मेरे मन के चोर मैं ढूंढूं तुझे गली गली
ओ हो हो
हर डगर डगर
अनहद नाद जगा दे ऐ जी अनहद नाद जगा दे सइयां अनहद नाद जगा दे
अनहद नाद जगा दे