Apne Pyaar Ke Sapne Lyrics of Barsaat Ki Ek Raat (1981): This is a lovely song from Barsaat Ki Ek Raat starring Amitabh Bachchan, Rakhee, Amjad Khan and Utpal Dutt. It is sung by Lata Mangeshkar and Kishore Kumar and composed by R D Burman.
बरसात की एक रात (Barsaat Ki Ek Raat )
अपने प्यार के सपने की लिरिक्स (Lyrics Of Apne Pyaar Ke Sapne )
अपने प्यार के सपने सच हुए ाहा ओहो...
अपने प्यार के सपने सच हुए होठों पे गीतों के फूल खिल गए सारी दुनिया छोड़ के मैं मीत मिल गए अपने प्यार के सपने सच हुए अपने प्यार के सपने सच हुए
पल भर को मिले जो अँखियाँ देखूं मैं सुनि हैं जो बतियाँ पढ़ लूँ तेरे नैनों की पत्तियां.. पल भर को मिले जो अँखियाँ देखूं मैं सुनि हैं जो बतियाँ बिना देखे तू
काँटों से भरी थी जो गलियां.. उनमें खिली हैं अब कलियाँ झूमो
जब जब मिले जीवन ओ सजना तुम ही मुझे पहनाओ कंगना तेरी डोली रुके मेरे अंगना ो... जब जब मिले जीवन ो.. सजना तुम ही मुझे पहनाओ कंगना मेरा घुंघटा तुम खोलो अपने हाथों
अपने प्यार के सपने सच हुए होठों पे गीतों के फूल खिल गए सारी दुनिया छोड़ के मैं मीत मिल गए अपने प्यार के सपने सच हुए अपने प्यार के सपने सच हुए