एक विलेन के अवारी गीत एक दुखद गीत है जिसे एसओसीएच बैंड (रब्बी अहमद और अदनान धुल) द्वारा लिखा और लिखा गया है। जबकि अदनान धुल और मोमिना मुस्तेशसन ने इसे गाया है।
एक विलन (Ek Villain )
ावरी सांगकी लिरिक्स (Lyrics Of Awari )
तेरी बाँहों में जो सकूँ था मिला.. मैं ढूँढा बोहत था फिर न मिला... आ..
दुनिआ छूना चाहे मुझको यूँ जैसे उनकी साड़ी की साड़ी में दुनिआ देखे रूप मेरा कोई न जाने बेचारी मैं...
हाय टूटि साड़ी की साड़ी में.. तेरे इश्क़ में होइ ावरी मैं हाय टूटि साड़ी की साड़ी में.. तेरे इश्क़ में होइ ावरी मैं
कोई शाम बुलाये कोई दाम लगाए मैं भी ऊपर से हंसती पर अंदर से हाय... क्यों दर्द छुपाए बैठी है क्यों तू मुझसे कहती है मैं तो खुद ही बिखरा हुआ..
हाय अंदर अंदर से टूटा मैं तेरे इश्क़ में खुद ही से रूठा... मैं हाय अंदर अंदर से टूटा मैं.. तेरे इश्क़ में खुद ही से रूठा... मैं
मैं जी भर के रो लूँ तेरी बाहों में सो लूँ आ फिर से मुझे मिल मैं तुझसे यह बोलूं तू अनमोल थी पल पल बोलती थी.. ऐसी चुप तू लगा के गई साड़ी खुशियाँ खा के गई
हाय अंदर अंदर से टूटा मैं.. तेरे इश्क़ में खुद ही से रूठा... मैं हाय तेरी हूँ सारी की सारी मैं हो.. पर तेरे लिए बाज़ारी मैं