Bachna Ae Haseeno Lyrics from Hum Kisi Se Kam Nahin is sung by Kishore Kumar and written by Majrooh Sultanpuri. Music of Bachna Ae Haseeno is composed by R D Burman.
हम किसी से कम नहीं (Hum Kisi Se Kam Nahin )
बचना ऐ हसीनो की लिरिक्स (Lyrics Of Bachna Ae Haseeno )
बचना ऐ हसीनो लो मैं आ गया हे बचना ऐ हसीनो लो मैं आ गया हुस्न का आशिक़
हे बचना ऐ हसीनो लो मैं आ गया
हे दुनिया में नहीं है आज मेरा सा दीवाना प्यार वालों की ज़ुबान पे है मेरा ही तराना
सबकी रंग भरी आँखों में आज चमक रहा है मेरा ही नशा हे हो! हे बचना ऐ हसीनो लो मैं आ गया
जाम मिलते हैं अदब से शाम देती है सलामी गीत झुकते हैं लबों पे साज़ करते हैं ग़ुलामी
वह कोई परजा हो या बादशाह आज तो सब हैं मुझपे फिदा हे हो! हे बचना ऐ हसीनो लो मैं आ गया
एक हुनामा उठा दूँ मैं तो जाउँ जिधर से जीत लेता हूँ दिलों को एक हलकी सी नज़र से महबूबों की महफ़िल में आज छाई है
हे बचना ऐ हसीनो लो मैं आ गया हे बचना ऐ हसीनो लो मैं आ गया हुस्न का आशिक़