फिल्म यारीयान से बारीश के गीत मोहम्मद इरफान और गजेंद्र वर्मा ने गाया है। बैरिश गीत गीतकार मिथुन द्वारा योगदान दिया जाता है। उन्होंने अपना संगीत भी बनाया है।
यारियां (Yaariyan )
बारिश (Baarish ) मूवी सांगकी लिरिक्स (Lyrics Of Baarish )
[यारियां वे.. यारियां... यारियां...] क्ष २
दिल मेरा है नासमझ कितना बेसबर ये बेवकूफ बड़ा चाहता है कितना तुझे खुद मगर नहीं जान सका
इस दर्द-इ-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहाँ की मिल जाये इससे वो बारिश जो भीगा दे पूरी तरह
इस दर्द-इ-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहाँ की मिल जाये इससे वो बारिश जो भीगा दे पूरी तरह
यारियां वे.. यारियां...
क्या हुआ असर तेरे साथ रह कर न जाने की होश मुझे न रहा लफ्ज़ मेरे जो जुबां पे आके रुके पर हो न सके विह बयान
धड़कन तेरा ही नाम जो ले आँखें भी पैगाम यह दे तेरी नज़र का ही यह असर है मुझ पे जो हुआ..
इस दर्द-इ-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहाँ की मिल जाये इससे वो बारिश जो भीगा दे पूरी तरह
इस दर्द-इ-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहाँ की मिल जाये इससे वो बारिश जो भीगा दे पूरी तरह
यारियां वे.. यारियां...
तू जो मिला तो ज़िन्दगी है बदली मैं पूरा नया हो गया है बेअसर दुनिया की बातें बड़ी अब तेरी सुनूँ मैं सदा मिलने को तुझसे बहाने करून तू मुस्कुराये वजह मैं बनूँ रो
[इस दर्द-इ-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहाँ की मिल जाये इससे वो बारिश जो भीगा दे पूरी तरह] क्ष ४