रोड मूवी से भिग गया मेरा मान का गीत: गीत कैलाश खेर की आवाज़ में है। भिग गया मेरा मान गीत माइकल ब्रुक द्वारा रचित हैं।
रोड मूवी (Road Movie )
भीग गया मेरा मैं (Bheeg Gaya Mera Mann ) (२०१०)की लिरिक्स (Lyrics Of Bheeg Gaya Mera Mann )
तीखी तीखी नुकीली सी बूँदें बहके बहके से बादल उनींदें गीत गाती हवा में
हो.. मस्तियों के घूँट पी शोखियों में तैर जा इश्क की गलियों में आ इन पलों में ठहर जा रब का है यह आइना शक्ल हाँ इसको दिखा ज़िन्दगी घुड़-दौड़ है दो घडी ले ले
चमके चमके यह झरनों के धारे तन पे मलमल सी पड़ती फुआरें पेड़ हैं मनचले से पत्ते है चुलबुले से भीग गया मेरा मैं.. भीग गया मेरा मैं..
हो.. डगमगाती चाँदनी हँस रही है जोश में और पतंगें गा रहे हाँ राग माल कोअस में बन के नाचे बेहया बे-शर्म पगली हवा ज़िन्दगी मिलके गले हँस रही दे दे दुआ.
बरसे बरसे रे अम्बार का पानी जिसको पी पी के धरती दीवानी खिलखिलाने लगी है मुस्कुराने लगी है भीग गया मेरा मैं.. भीग गया मेरा मैं.. भीग गया मेरा मैं.. भीग गए