Bin Phere Hum Tere song belongs to the Rajat Rakshit's film Bin Phere Hum Tere starring Rajendra Kumar, Asha Parekh, Nazeen and Vinod Mehra. Bin Phere Hum Tere Lyrics are penned by Indeevar while this track is sung by Kishore Kumar.
बिन फेरे हम तेरे (Bin Phere Hum Tere )
टाइटल सांग (सजी नहीं बरात तो क्या)की लिरिक्स (Lyrics Of Bin Phere Hum Tere )
सजी नहीं बरात तो क्या आयी न मिलन की रात तो क्या ब्याह किया तेरी यादों से गांठ बंधन तेरे वादों से बिन फेरे हम तेरे क्ष ४
तूने अपना मान लिया है हम थे कहाँ इस काबिल वह एहसान किया जान देकर जिसको चुकाना मुश्किल देह बनि न दुलहन तो क्या पहने नहीं कंगन तो क्या बिन फेरे हम तेरे क्ष ४
तन के रिश्ते टूट भी जाएं टूटे न मन के बंधन जिसने दिया हमको अपनापन उसी का है यह जीवन बाँध लिया मन का बंधन जीवन है तुझ पर अर्पण बिन फेरे हम तेरे क्ष ४
जिसका हमें अधिकार नहीं था उसका भी बलिदान दिया अच्छे बुरे को हम क्या जाने जो भी किया तेरे लिए किया लाख रहे हम शर्मिंदा रहे मगर ममता ज़िंदा बिन फेरे हम तेरे क्ष ४
(मोरे) आंच न आये नाम पे तेरे ख़ाक भले यह जीवन हो अपने जहां में आग लगा लें तेरा जहां जो रोशन हो तेरे लिए दिल तोड़ लें हम घर क्या जग भी छोड़ दें हम बिन
जिसका हमें अधिकार नहीं था उसका भी बलिदान दिया अच्छे बुरे को हम क्या जानें जो भी किया तेरे लिए किया लाख रहे हम शर्मिंदा रहे मगर ममता ज़िंदा बिन फेरे हम टेर
सजी नहीं बरात तो क्या आयी न मिलन की रात तो क्या ब्याह किया तेरी यादों से गांठ बंधन तेरे वादों से बिन फेरे हम तेरे क्ष ४