

चुप चुप के गीत रश (2012): यह इमरान हाश्मी, सागरिका घाट, नेहा धुपिया और आदित्य पंचोली अभिनीत रश से एक प्यारा गीत है। यह शान द्वारा गाया जाता है और प्रीतम चक्रवर्ती द्वारा रचित है।
रश (Rush )
चुप चुप के (Chup Chup Ke ) की लिरिक्स (Lyrics Of Chup Chup Ke )
पहले कभी हुआ करती थी दिल से मेरी दोस्ती पहले कभी रहा करता था यह दिल मेरे पास ही क्ष (२)
फिर हुआ इसे जाने क्या मुझको हुयी न खबर मेरा सब कुछ ले गया मुझसे बचा के नज़र कहने को है मेरा पर मेरी सुनता नहीं कहीं यह तेरे दिल से तो चुप चुप के मिलता नहीं न
कहीं यह तेरे कहीं यह तेरे दिल से चुप चुप के मिलता नहीं नहीं तो मेरे सीने से यह दिल दिल निकलता नहीं
कुछ इस तरह मिलता है जैसे कोई अजनबी और मेरी इस हालत पे खाता तरस भी नहीं हाँ कुछ इस तरह मिलता है जैसे कोई अजनबी और मेरी इस हालत पे खाता तरस भी नहीं जा
कहीं यह तेरे दिल से तो चुप चुप के मिलता नहीं नहीं तो मेरे सीने से यह दिल निकलता नहीं कहीं यह तेरे दिल से तो चुप चुप के मिलता नहीं नहीं तो मेरे सीने से यह दिल निकलता