
Der Lagi Aane Mein Tumko Lyrics of Vijaypath (1994): Aaiye Aapka Intezar Tha is a lovely song from Vijaypath starring Ajay Devgn, Tabu, Suresh Oberoi and Reema Lagoo. It is sung by Sadhana Sargam and composed by Anu Malik.
विजयपथ (Vijaypath )
देर लगी आने में तुमको (Der Lagi Aane Mein Tumko ) की लिरिक्स (Lyrics Of Der Lagi Aane Mein Tumko )
आइये आपका इंतज़ार था क्ष (२)
देर लगी आने में तुमको शुक्र है फिर भी आये तो आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराये तो
आइये आपका इंतज़ार था क्ष (२)
देर लगी आने में तुमको शुक्र है फिर भी आये तो आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराये तो
आइये आपका इंतज़ार था क्ष (२)
तुम जो न आते हम तो मर जाते कब तक अकेले ज़िंदा रहते तुमसे कहें क्या बीती जो दिल पे दर्द-इ-जुदाई सहते सहते क्ष (२)
आज हमारे प्यासे दिल पे बनके घटा तुम छाये तो देर लगी आने में तुमको शुक्र है फिर भी आये तो
आइये आपका इंतज़ार था क्ष (२)
बेताब दिल था बेचैन आँखें खुद से खफा हम रहने लगे थे हालत हमारी वह हो गयी थी पागल हमें लोग कहने लगे थे क्ष (२)
अब इक पल भी बिछड़ें न हम तुम वक़्त अगर रुक जाए तो देर लगी आने में तुमको शुक्र है फिर भी आये तो
आइये आपका इंतज़ार था क्ष (४)