दीन ढल जय हेय रात ना जय गीत गाइड (1 9 65) शैलेन्द्र सिंह द्वारा लिखे गए हैं, यह एसडी बर्मन द्वारा रचित है और मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया है।
गाइड (Guide )
दिन ढल जाये हाय रात न जाये की लिरिक्स (Lyrics Of Din Dhal Jaye Haye Raat Na Jaye )
दिन ढल जाये हाय रात न जाये तू तो न आये तेरी याद सताए दिन ढल जाये हाय रात न जाये तू तो न आये तेरी याद सताए दिन ढल जाये
प्यार में जिन्के सब जग छोड़ा और हुये बदनाम उनके ही हाथों हाल हुआ यह बैठे हैं दिल को थाम अपने कभी थे
ऐसी ही रिमझिम
दिल के मेरे तुम पास हो इतनी फिर भी हो कितनी दूर तुम मुझसे