तनाव गीत न लें: यह दारा सिंह, असरानी, राजपाल यादव और आशुतोष राणा अभिनीत अता पटा लापता का उत्कृष्ट गीत है। यह गीत रघुबीर यादव ने गाया है।
अता पता लापता (Ata Pata Lapata )
चोरी हुआ मानव का द्वारिका सदन है इज़्ज़त नगर की इज़्ज़त पे गयी बन है कागज़ी माकन ख्वाब नंगे बदन हैं इज़्ज़त की पड़ी किसको खुद में ही सब मगन हैं पर डॉन'टी टेक टेन्सीओ
मौसम का रुख बदला सर्दी में सूखा पड़ा सावन में आग लगी बारिश में फूटा घड़ा गर्मी में खूब जम के हो रही ठिठुरन है पर डॉन'टी टेक टेंशन सब तना-तन है तना
खाकी का रंग उड़ा कड़ी का ढंग उड़ा कला तो कला वह रंग ही बदरंग है मोरों की नगरी में में चोरों का संगम है डॉन'टी टेक टेंशन सब तना-तन है पर डॉन'टी टेक टेन्सीओ
गवाहों के जंगल नेताओं के दंगल हैं मंगल नहीं सब हो रहा अमंगल है वकीलों की बातों के लट्ठ दनादन हैं पर डॉन'टी टेक टेंशन सब तना-तन है पर डॉन'टी टेक टेन्सी
केंची बढ़कर ज़ुबानें चली हैं बालों की खालों की खालें छिली हैं वादी प्रतिवादी लंगोट कसे हैं अब किसके हक में अब किसके हक में देखूं हो न डिसिशन