फिल्म माचिस से ऐ हवा कच टू बाटा के गीत: गीत लता मंगेशकर की आवाज़ में है। आये हवा कुच टू बाटा गीत गुलजार द्वारा लिखे गए हैं, जबकि यह विशाल द्वारा रचित है।
माचिस (Maachis )
ए हवा कुछ तो बता (Aye Hawa Kuch To Bata ) की लिरिक्स (Lyrics Of Aye Hawa Kuch To Bata )
ए हवा ए हवा कुछ तो बता जाने वालों का पता
ए हवा कुछ तो बता जाने वालों का पता काली घटाओं तुम छू के पहाड़ों को लौट आना हाँ तुम लौट आना
जंगल से जाती पगडंडियों पे जंगल से जाती पगडंडियों पे देखो तो शायद पाँव पड़े हों कोहरे की दूधिया ठण्डी गुफा में बादल पहन के शायद खड़े हों हौले से कानों में
बुझने लगा है झीलों का पानी बुझने लगा है झीलों का पानी घुलने लगा है शाम का सोना कहाँ से थामूं रात की चादर कहाँ से पकड़ूँ धुप का कोना जाइयो पास उनके में
ए हवा कुछ तो बता जाने वालों का पता काली घटाओं तुम छू के पहाड़ों को लौट आना हाँ तुम लौट आना हाँ तुम लौट आना लौट आना