फेरारी की सावरी (2012) की शुभ रात्रि गीत: यह शर्मन जोशी, बोमन ईरानी और ऋत्विक साहोर अभिनीत फेरारी की सावाड़ी का एक प्यारा गीत है। इसे प्रियनी वानी पंडित द्वारा गाया जाता है और प्रीतम चक्रवर्ती द्वारा रचित किया जाता है।
फेरारी की सवारी (Ferrari Ki Sawaari )
गुड नाईट की लिरिक्स (Lyrics Of Good Night )
गुड नाईट
गुड नाईट
कल नै इक सुबह आएगी घर की घंटी बज जायेगी हंसी तेरे होठों पे लाये जो हाँ वो धुन गुनगुना जायेगी मां की बात मान ले करती है प्यार जान ले नींदो का हाथ थाम ले
कल रहूँ मैं रहूँ न मगर हाँ यह लोरी तो रह जायेगी कभी कोई रात लम्बी हुयी तो यह माथे को सहलाएगी तेरा भी लाडला कभी जब मुस्कुरायेगा यूँ ही तू भी तो गायेगा य
गुड नाईट