ह्यूमन सनम को खाट लिखा लता मंगेशकर द्वारा सुन्दर रोमांटिक गीत है। आनंद बक्षी ने अपने शानदार गीत लिखे हैं जबकि आरडी बर्मन द्वारा संगीत रचना बनाई गई है। हमारे पास अंग्रेजी और हिंदी में भी इसके गीत हैं।
शक्ति (Shakti )
हमने सनम को खत लिखा (Humne Sanam Ko Khat Likha ) की लिरिक्स (Lyrics Of Humne Sanam Ko Khat Likha )
हमें बस यह पता है वह बहुत ही ख़ूबसूरत है लिफ़ाफ़े के लिए लेकिन पते की भी ज़रुरत है हमने सनम को खत लिखा हमने सनम को खत लिखा खत में लिखा ए दिलरुबा
पहुंचे यह खत जाने कहाँ जाने बाणे क्या दास्ताँ पहुंचे यह खत जाने कहाँ जाने बाणे क्या दास्ताँ उस पर रक़ीबों का यह दर लग जाए उनके हाथ गर कितना बुरा अंजाम हो दी
पीपल का यह पट्टा नहीं कागज़ का यह टुकड़ा नहीं पीपल का यह पट्टा नहीं कागज़ का यह टुकड़ा नहीं इस दिल के यह अरमान है इसमें हमारी जान है ऐसा गजब हो जाए न रस्ते
बरसों जवाब-इ-यार का देखा किये हम रास्ता बरसों जवाब-इ-यार का देखा किये हम रास्ता एक दिन वह खत वापस मिला और डाकिए ने यह कहा इस डाक-खाने में नहीं सारे ज़माने