Ik Pal Yahi Tera Mera Lyrics belongs to the Vikram Bhatt's film Creature 3D starring Bipasha Basu, Imran Abbas, Bikramjeet Kanwarpal, Deepraj Rana and Mukul Dev. Ik Pal Yahi Tera Mera is written & composed by Mithoon while this track is sung by Saim Bhatt.
क्रेअटुरे (Creature )
इक पल यही तेरा मेरा ३द सैम भट्टकी लिरिक्स (Lyrics Of Ik Pal Yahi Tera Mera )
आज फिर से तेरे नज़दीक आया हु आज फिर से तेरे नज़दीक आया हु हाँ बड़ी किस्मत से इस लम्हे को पाया हु
आज फिर से तेरे नज़दीक आया हु हाँ बड़ी किस्मत से इस लम्हे को पाया हु तुझे देख-देख के फिर से जीने लगा मैं अब दिल को क्या समझाऊं की मैं तेरा ग़ुज़रा कल हो
इक पल यही तेरा मेरा [मेरा
फिर वोही अलफ़ाज़ तुझसे कहना चाहता हु रात भर बातें मैं तेरी सुन-न चाहता हु तेरे साथ-साथ रहूँ मैं बस यही सदा है पैर ज़िन्दगी में तेरी मैं सिर्फ मेहमान हो
इक पल यही तेरा मेरा [मेरा
लफ्ज़ मेरे छुपने लगे जो तू सामने है खड़ा दिल ढूंढता है फिट वही प्यार जो था कभी दरमियाँ इक आस है दिल को कि तू रोक ले और कह दे यह मुझको मेरे संग जीना है खाई
इक पल यही तेरा मेरा [मेरा
तुझे देख-देख के फिर से जीने लगा मैं अब दिल को क्या समझाऊं की मैं तेरा ग़ुज़रा कल हो
इक पल एहि तेरा मेरा इक पल यही तेरा मेरा ा.. इक पल एहि तेरा मेरा इक पल यही तेरा मेरा इसे जीना चाहता हु मैं