फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो से दीनो दिल मेरा गीत में सोहम चक्रवर्ती द्वारा गाया जाता है। इसका संगीत प्रीतम चक्रवर्ती द्वारा रचित है और गीत सईद क्वाद्री द्वारा लिखे गए हैं।
लाइफ इन अ मेट्रो (Life in A Metro )
इन दिनों दिल मेरा की लिरिक्स (Lyrics Of In Dino Dil Mera )
हाँ.. इन दिनों दिल मेरा मुझसे है कह रहा तू.. ख्वाब सजा तू.. जी ले ज़रा है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत
इन दिनों दिल मेरा मुझसे है कह रहा तू.. ख्वाब सजा तू.. जी ले ज़रा है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत
बेरंग सी है पड़ी ज़िन्दगी कुछ रंग तो भरूँ मैं अपनी तन्हाई के वास्ते अब कुछ तो करून आ...
बेरंग सी है पड़ी ज़िन्दगी कुछ रंग तो भरूँ मैं अपनी तन्हाई के वास्ते अब कुछ तो करून जब मिले थोड़ी फुर्सत जब मिले थोड़ी फुर्सत खुद से कर ले मोहब्बत है तुझे भी
उसको छुपा कर मैं सबसे कभी ले चलूं कहीं दूर आँखों के प्यालों से पीता रहूँ उसके चेहरे का नूर आ..
उसको छुपा कर मैं सबसे कभी ले चलूं कहीं दूर आँखों के प्यालों से पीता रहूँ उसके चेहरे का नूर इस ज़माने से छुप कर इस ज़माने से छुप कर पूरी कर लूँ मैं हास्
इन दिनों दिल मेरा मुझसे है कह रहा तू.. ख्वाब सजा तू.. जी ले ज़रा है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत