अंकु शक्ति से इटनी शक्ति हैम देना डेटा गीत: यह सुदीमा श्रेेशथा और पुष्पा पाघधर द्वारा कुलदीप सिंह द्वारा अच्छी तरह से तैयार संगीत के साथ एक बहुत अच्छा गाया गया गीत है। इटनी शक्ति हैम देना डेटा के गीत सुंदर ढंग से अभिलाश द्वारा लिखे गए हैं।
अंकुश (Ankush )
इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमज़ोर हो न हम चलें नेक रस्ते पे हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमज़ोर हो न
दूर अज्ञान के हों अँधेरे तू हमें ज्ञान की रौशनी दे हर बुराई से बचते रहें हम जितनी भी दे भली जिन्दगी दे बैर हो ना किसी का किसी से भावना मन में बदले की हो न हम
हम ना सोचें हमें क्या मिला है हैं यह सोचें किया क्या है अर्पण फूल खुशियों के बातें सभी को सबका जीवन ही बन जाये मधुबन ो अपनी करुणा को जल तू बहा के कर दे पा