फिल्म हैदर से झेलम गीत विशाल भारद्वाज द्वारा गाए जाते हैं, इसका संगीत विशाल भारद्वाज द्वारा रचित है और गीत गुलजार द्वारा लिखे गए हैं।
हैदर (Haider )
झेलम की लिरिक्स (Lyrics Of Jhelum )
झेलम झेलम ढूंढे किनारा क्ष (२)
झेलम झेलम ढूंढे किनारा क्ष (२) डूबे सूरज किन आँखों में सूरज डूबा किन आँखों में झेलम हुआ खड़ा झेलम झेलम ढूँढे किनारा क्ष (२)
किस-से पूछें कितनी देर से दर्द को सहते जाना है आधी रात का हाथ पकड़ कर कब तक चलते जाना है लहू लहू लहू वक़्त का खून हुआ रे क्ष (३) लहू लहू लहू
डूबे सूरज किन आँखों में सूरज डूबा किन आँखों में झेलम हुआ खड़ा झेलम झेलम ढूंढे किनारा क्ष (२)