कही ना सुकून आया गीत मूवी कोई आप सा। गीत अल्का याज्ञिक और उदित नारायण द्वारा गाया जाता है। इसकी संगीत रचना हिमेश रेशमिया द्वारा बनाई गई है, जबकि कही ना सुकून आया के गीत समीर द्वारा लिखे गए हैं।
कोई आप सा (Koi Aap Sa )
कभी न सुकून आया की लिरिक्स (Lyrics Of Kabhi Na Sukoon Aaya )
जाने है कितना बेचैन मैं जाने है कैसा दीवानापन दीवानापन..
कभी न सुकून आया कभी न करार आया जब से है तुम पे मुझको प्यार आया
कभी न सुकून आया कभी न करार आया जब से है तुम पे मुझको प्यार आया
जाने है कितना बेचैन मैं जाने है कैसा दीवानापन दीवानापन..
कभी न सुकून आया कभी न करार आया कभी न सुकून आया कभी न करार आया जब से है तुम पे मुझको प्यार आया
कभी न सुकून आया कभी न करार आया जब से है तुम पे मुझको प्यार आया प्यार आया...
तू तसव्वुर में मेरे तू ही बातों में तू अफ़साने में मेरे तू ही यादों में कभी न सुकून आया कभी न करार आया जब से है तुम पे मुझको प्यार आया
कभी न सुकून आया कभी न करार आया जब से है तुम पे मुझको प्यार आया
बेकरारी बढ़ी कब कैसे यह दिल न समझ पाए बदला बदला लगे यह आलम अंजना नशा छाये
ठहरी ज़मीन ठहरा है पल मनन में मची क्यूँ हलचल सब कुछ अलग सा लगने लगा यह दर्द कैसा जागने लगा
कभी न सुकून आया कभी न करार आया जब से है तुम पे मुझको प्यार आया
दिल लगी दिल लगी में कैसे मैं खुद को भुला बैठी मैंने तो कुछ न सोचा समझा सपने भी सजा बैठी
अब कोई बस चलता नहीं एक लम्हा ढलता नहीं चुभने लगी क्यूँ यह दूरियां कोई न जाने मजबूरियाँ
कभी न सुकून आया कभी न करार आया जब से है तुम पे मुझको प्यार आया
कभी न सुकून आया कभी न करार आया जब से है तुम पे मुझको प्यार आया प्यार आया