Kaise Kahoon Kaise Ho Tum Lyrics from Ishq: This is a very well sung song by Kumar Sanu and Vibha Sharma with nicely composed music by Anu Malik. Lyrics of Kaise Kahoon Kaise Ho Tum are beautifully penned by Dev Kohli.
इश्क़ (Ishq )
कैसे कहूँ कैसे हो तुम की लिरिक्स (Lyrics Of Kaise Kahoon Kaise Ho Tum )
कैसे कहूँ कैसे हो तुम कोई नहीं जैसे हो तुम जान भी तुम और दिल भी तुम सब कुछ हो ऐसे हो तुम राहों में
कैसे कहूँ कैसे हो तुम कोई नहीं जैसे हो तुम राह भी तुम
तुम हो जहाँ मैं हूँ वहीँ तुम बिन सनम मैं कुछ नहीं तुम हो हसीं
कैसे कहूँ कैसे हो तुम कोई नहीं जैसे हो तुम सागर भी
तुम जब मिले मैं खो गयी तुम पर फ़िदा मैं हो गयी तुम ज़िन्दगी
कैसे कहूँ कैसे हो तुम कोई नहीं जैसे हो तुम मेहमान भी तुम
हो कैसे कहूँ कैसे हो तुम कोई नहीं जैसे हो तुम जान भी तुम और दिल भी तुम सब कुछ हो ऐसे हो तुम