कंगाना ओये होये कंगाना फिल्म वोह साटन दीन के गीत लता मंगेशकर और शबीर कुमार द्वारा गाए जाते हैं, इसका संगीत लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल द्वारा रचित है और गीत आनंद बक्षी द्वारा लिखे गए हैं।
वह ७ दिन (Woh 7 Din )
कंगना ोये होए कंगना (Kangana Oye Hoye Kangana ) वह सात दिनकी लिरिक्स (Lyrics Of Kangana Oye Hoye Kangana )
चुप रह सकता तो चुप रहता पर चुप रहना मुश्किल है क्ष (२)
आँखों से मन की बात समझ ले मुंह से कहना मुश्किल है मैं भोली क्या जानू आँखों की यह बोली
सजना ओए होए सजना सजना ओए होए सजना एहि पहन के आउंगी मैं इक दिन तेरे अंगना सजना ओए होए सजना एहि पहन के आउंगी मैं इक दिन तेरे अंगना
यह बेचैनी छोडो हंस कर चैन से बातें चार करो यह बेचैनी छोडो हंस कर चैन से बातें चार करो किसने कहा था तुमसे आखिर मुझसे इतना प्यार करो अपने हाथ नहीं ः
मिल न सकें हम दुनिआ में तो इस मिटटी में मिल जाएँ मिल न सकें हम दुनिआ में तो इस मिटटी में मिल जाएँ इस मिटटी से प्यार भरे दो फूल चटक कर खिल जाएँ ख़त्म ः