Lyrics of Kashti Ka Khamosh Safar Hai - Aaj Mujhe Kuchh Kehna Hai from Girl Friend: This is a very well sung song by Kishore Kumar and Sudha Malhotra with nicely composed music by Hemant Kumar. Kashti Ka Khamosh Safar Hai - Aaj Mujhe Kuchh Kehna Hai Lyrics are beautifully penned by Sahir Ludhianvi.
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend )
कश्ती का खामोश सफ़र है आज मुझे कुछ कहना है की लिरिक्स (Lyrics Of Kashti Ka Khamosh Safar Hai )
कश्ती का खामोश सफ़र है शाम भी है तन्हाई भी दूर किनारे पर बजती है लहरों की शेहनाई भी
कश्ती का खामोश सफ़र है शाम भी है तन्हाई भी दूर किनारे पर बजती है लहरों की शेहनाई भी
आज मुझे कुछ कहना है आज मुझे कुछ कहना है लेकिन यह शर्मीली निगाहें मुझको इजाज़त दें तो कहूँ खुद मेरी बेताब उमंगें थोड़ी फ़ुर्सत दें तो कहूँ आज मुझे कुछ
जो कुछ तुमको कहना है वह मेरे ही दिल की बात न हो जो मेरे ख़्वाबों की मंज़िल उस मंज़िल की बात न हो कहते हुए डर सा लगता है कह कर बात न खो बैठूं यह जो ज़रा सा सा
कब से तुम्हारे रस्ते पे मैं फूल बिछाए बैठी हूँ कह भी चुका जो कहना है मैं आस लगाये बैठी हूँ दिल ने दिल की बात समझ ली अब मुंह से क्या कहना है आज नहीं तो का