फिल्म वन बाय टू से 'खुदा ना खस्ता' के गीत: गीत अरजीत सिंह की आवाज़ में है। खुदा ना खस्ता गीत अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हैं, जबकि यह शंकर एहसान लॉय द्वारा रचित है।
वे बी तवो (One By Two )
खुदा न खस्ता (Khuda Na Khasta ) की लिरिक्स (Lyrics Of Khuda Na Khasta )
टुकड़ों की यह… तस्वीर है… टुकड़ों में भी लेकिन हसीं तेहरीर है कहने को यूं.. कह लीजिये… तेवर भरी से बदनुमा यह ज़ंजीर है
यह ज़िन्दगी जुआ है किसको यकीन हुआ है बाज़ियां न मुनसिब कहीं बढ़ जाए न इक तरफ़ा सफर के
[खुदा न खस्ता खुदा न खस्ता कुदाया खैर करे खुदा न खस्ता]
इक हाथ में… सौ हाथ है… और दुसरे में रंजिशें हैं
यह ज़िन्दगी धुंआ है किसने इसे छुआ है तितलियों की तरह शोख़ है
[खुदा न खस्ता खुदा न खस्ता कुदाया खैर करे खुदा न खस्ता]
ो.. जीने को जो आशियाना बियाबान है ो.. पलटा उसी आशियाने में तूफ़ान है
साइयाँ… साइयाँ… [आलाप]
इतनी सिलवटें माज़ी में पड़ी जीने की वजह उनसे थी बड़ी ो… ज़ाया बात क्यूँ शिकवों में करें अधूरी हसरतें दर पे हैं कड़ी
ो.. यह ज़िन्दगी नशा है तकलीफ में मज़ा है इसकी फितरत में ही जुंग है
[खुदा न खस्ता खुदा न खस्ता कुदाया खैर करे खुदा न खस्ता] क्ष २